गुमशुदा हुए 6 वर्षीय मासूम बच्चे को ठाकुरगंज पुलिस ने परिवार से मिलाया

WhatsApp Image 2024-07-12 at 4.10.34 PM

क्षेत्र मे गश्त कर रही पुलिस टीम की गुमशुदा रोते हुए बच्चे पर पडी नजर। माता-पिता से बिछड़ कर सहमा हुआ मासूम कुछ भी बता पाने मे था असमर्थ। SHO ठाकुरगंज श्रीकांत राय ने बच्चे के माता-पिता का पता लगाने के लिए लगाई गई टीम। सोशल मीडिया व क्षेत्र मे एनाउंसमेंट के जरिए 3 घण्टे की मशक्कत ke बाद बच्चे के परिजनों का पुलिस टीम ने लगाया पता। वहीं अपने गुमशुदा बच्चे की तलाश मे जुटे परिजनों को बच्चे के सकुशल मिलने की सूचना मिलते ही चेहरे पर खिल उठी मुस्कान।

परिजनों ने थाना ठाकुरगंज पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए किया शुक्रिया अदा। बच्चे को सकुशल उसके माता-पिता से मिलने में राधा ग्राम बीट प्रभारी SI हुसैन अब्बास व सिपाही तारा सिंह बघेल की रही भूमिका।।