कठुआ आतंकी हमला: जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े ‘कश्मीर टाइगर्स’ ने ली जिम्मेदारी, ५ सैन्यकर्मी मारे गए
कठुआ आतंकी हमला: प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के छाया संगठन कश्मीर टाइगर्स ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के सुदूर माचेदी इलाके में भारतीय सेना के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी ली है| एक जूनियर कमीशंड अधिकारी सहित कम से कम पांच सैन्यकर्मी मारे गए और सोमवार (८ जुलाई) को कई घायल हो गए जब भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने एक गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया|
कश्मीर टाइगर्स ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, “मुजाहिदीन ने ग्रेनेड और स्नाइपर राइफलों का इस्तेमाल किया| हमले के बाद मुजाहिदीन सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे| अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में ७ पकड़े गए अधिकारी मारे गए और ६ घायल हो गए| यह हमला डोडा (2024-06-26) में शहीद हुए तीन मुजाहिदीनों का बदला है. जल्द ही और अधिक विनाशकारी हमले शुरू किए जाएंगे| कश्मीर की आजादी तक जंग जारी रहेगी|”