खुद अंदर घुस जाओ…अवनीत कौर के क्लीवेज पर जूम करने पर फोटोग्राफर्स पर भड़के सुयश राय

मुंबई: अवनीत कौर अपनी ग्लमैरस फोटोज को लेकर छाई हुई रहती हैं। उनके लुक्स हमेशा चर्चा में रहते हैं। अब हाल ही में एक इवेंट में पहुंचीं औप इस दौरान की उनकी कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लेकिन उनका एक वीडियो है जिसे देखकर एक्टर सुयश राय काफी भड़क गए। उन्होंने पैपराजी की क्लास लगाई और कहा खुद घुस जाओ अंदर।

क्या बोले सुयश
दरअसल, वीडियो जिसे शेयर किया गया है उसमें अवनीत को जूम-जूम करके दिखाया है। इस वीडियो के कमेंट सेक्शन पर सुयश ने लिखा, ‘जूम क्यों? खुद घुस जाओ अंदर? हां वह सुंदर लग रही हैं, लेकिन आप लोग क्या कर रहे हो? मैनर्स है? ऐसा तो हो ही नहीं सकता कि आपके घर की महिलाओं को इससे कोई दिक्कत नहीं है। यह बहुत बुरा है।’

वहीं बाकी लोगों ने भी इस पर कमेंट किया है। एक ने लिखा कि हां वह खूबसूरच हैं, लेकिन इन लोगों को जूम करने की क्या जरूरत है? इन्हें शर्म नहीं आती? वहीं एक ने लिखा कि इन्हें थोड़ी लिमिट फॉलो करनी चाहिए।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अवनीत तब बहुत ज्यादा चर्चा में आईं जब विराट कोहली के अकाउंट से उनकी फोटोज लाइक की गई जिसको लेकर काफी बवाल हुआ। वहीं विराट ने इसके बाद सोशल मीडिया पर सफाई भी दी थी कि इंस्टाग्राम एल्गोरिदम की वजह से यह सब हुआ है। इसके पीछे कोई और वजह नहीं थी। मैं चाहता हूं कि फालतू की अफवाह ना बनाई जाए।