राज्यपाल की प्रेरणा से उच्च प्राथमिक विद्यालय राजभवन के बच्चो ने कोतवाली हजरतगंज, महिला थाना, व पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ का भ्रमण किया।

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी की प्रेरणा से आज राजभवन स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चो ने कोतवाली हजरतगंज, महिला थाना, व पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ का विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती उषा आर्य के नेतृत्व में भ्रमण किया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हजरतगंज कोतवाली तथा महिला थाना में बंदी गृह और कार्यालय को देखा तथा उसकी कार्य प्रणाली व अभिलेखों के रखरखाव की जानकारी प्राप्त की।
बच्चो के इस भ्रमण कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर संतोष सिंह तथा पी एस ओ सुशील तिवारी भी मौजूद रहे। ज्ञातव्य है कि उक्त दोनों पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में बच्चे स्वतंत्रता दिवस समारोह परेड की तैयारी कर रहे हैं।