उत्तर प्रदेश में इस साल भी 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस साल भी 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा| इस दौरान लोगों को निजी व सरकारी प्रतिष्ठानों को झंडा फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा|वहीं, सभी सरकारी भवनों पर तिरंगा लाइटिंग कराई जाएगी|आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वर्ष 2022 में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई थी| इसके तहत स्मृति चिह्न के रूप में सुरक्षित रखे झंडों का इस बार भी प्रयोग होगा|

13 से 15 अगस्त तक पब्लिक एड्रेस सिस्टम से झंडा गीत, राष्ट्रीय गीत व तिरंगा अभियान की सूचनाओं का प्रसारण किया जाएगा|शहीद स्मारकों पर राष्ट्रधून के साथ पुलिस-पीएसी बैंड का वादन किया जाएगा| स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े सभी स्थलों की सफाई कराकर साइनेज लगवा जाएगा|

सभी शिक्षण संस्थानों में हर घर तिरंगा से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा|यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इसका दिशा-निर्देश जारी किए हैं।