स्टार बॉलर के पास झूलन गोस्वामी के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका, चटकाने होंगे इतने विकेट

befunky-collage-2025-10-29t083434-1761707081

SA vs ENG: ICC वूमेन्स ODI वर्ल्ड कप 2025 का 30 सितंबर को आगाज हुआ था और अब करीब 1 महीने के बाद टूर्नामेंट अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। 29 अक्टूबर से टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड का आगाज हो रहा है, जिसमें पहला सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच आज गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वो फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। इस मैच में साउथ अफ्रीका की स्टार ऑलराउंडर मारिजान कैप के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है।

मारिजान कैप के निशाने पर झूलन गोस्वामी का रिकॉर्ड
दरअसस, मारिजान कैप अब तक वर्ल्ड कप इतिहास में 39 विकेट झटक चुकी हैं। अगर वह इस मुकाबले में 4 विकेट लेने में सफल होती हैं, तो वह भारत की महान गेंदबाज झूलन गोस्वामी के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी। झूलन गोस्वामी महिला ODI वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उन्होंने 34 मैचों में 43 विकेट अपने नाम किए हैं।

मारिजान कैप के साथ ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज गेंदबाज मेगन शट और पूर्व क्रिकेटर लिन फुल्स्टन भी 39 विकेटों के आंकड़े पर हैं। लेकिन कैप के पास मौजूदा वर्ल्ड कप में इस रिकॉर्ड की बराबरी या उससे आगे निकलने का सुनहरा अवसर है।

वूमेन्स वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज
झूलन गोस्वामी (भारत) – 43
लिन फुल्स्टन (ऑस्ट्रेलिया) – 39
मारिजान कैप (साउथ अफ्रीका) – 39
मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया) – 39
फाइनल से बस एक जीत दूर साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की टीम इस समय शानदार फॉर्म में है और सेमीफाइनल में पहुंचने में कैप की गेंदबाजी का अहम योगदान रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान लगातार महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट लेकर अपनी टीम को जीत की राह पर अग्रसर किया है। वह मौजूदा टूर्नामेंट में 7 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं। अगर कैप इंग्लैंड के खिलाफ आज के मुकाबले में प्रभावी प्रदर्शन करती हैं, तो वह न केवल झूलन गोस्वामी के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकती हैं, बल्कि साउथ अफ्रीका को फाइनल में पहुंचाने में भी बड़ी भूमिका निभा सकती हैं।

एक नज़र