नगर परिषद हरपालपुर के उपयंत्री गगन सूर्यवंशी ने वृद्ध को पहुंचाया अस्पताल
लखनऊ| बुंदेलखंड में जनसेवा श्रद्धा एवं सद्भावना से किए गए कार्यों से लोगों अपनापन झलकता है l नगर परिषद हरपालपुर के उपयंत्री गगन सूर्यवंशी द्वारा राह चलते वृद्ध जनों का सहारा बनकर कार्य कर रहे हैं, नौगांव और हरपालपुर के बीच में पड़रिया के समीप सड़क पर एक बीमार वृद्ध दर्द से तड़प रहा था, उस व्यक्ति की दशा गगन सूर्यवंशी द्वारा देखी नहीं गई और उन्होंने वृद्ध को अपने वाहन पर बैठा कर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया तथा वृद्ध को दबाएं दिलाई l करीब और अनपढ़ बच्चों को उन्होंने स्कूल की राह दिखाई, नगर परिषद हरपालपुर की सड़कों पर पहुंचकर अपाहिज़ों का सहारा बनकर उनके गंतव्य तक पहुंचा । इतना ही नहीं दौरिया पुतरया सड़क मार्ग पर भूख से व्याकुल गरीब को उपयंत्री गगन सूर्यवंशी ने खाद्य सामग्रियां उपलब्ध कराई l नगर परिषद हरपालपुर के उपयंत्री गगन सूर्यवंशी अपना दुख भूल कर परेशान व्यक्तियों के सहारा बने हैं | तकरीबन 1 वर्ष पूर्व इलाज करा कर लौट रहे व्यक्ति की हरपालपुर रेलवे स्टेशन मौत हो गई, जब इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को लगी तो उन्होंने शव का पंचनामा कर मृतक के शव को गांव तक पहुंचाया गया। रात के समय मृतक के साथी को काफी परेशानियां हुई लेकिन नगर परिषद हरपालपुर में पदस्थ उपयंत्री गगन सूर्यवंशी ने तत्काल शव वाहन को मौके पर पहुंचा और शव वाहन से 180 किलोमीटर की दूरी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पहुंचाया गया । छोटे से शव वाहन से चार कर्मचारियों को साथ पहुंच कर मृतक के शव को परिजनों को सोपा गया, उन्होंने स्वयं आर्थिक मदद कर दुख में शामिल हुए। ऐसे हजारों उदाहरण उनके साथ देखने को मिले।नगर परिषद हरपालपुर के उपयंत्री गगन सूर्यवंशी ने कहा कि वृद्धजनों और गरीबों को देख कर मैं व्याकुल हो जाता हूं, दुख में सहारा बनकर कार्य करने से आत्मिक शांति मिलती है | जन सेवा ही मेरा लक्ष्य है |