योगी सरकार की नीतियों पर किसानों का भरोसा, धान खरीद में दिखा उत्साह

paddy-procurement

UP News: खाद्य एवं रसद विभाग के अनुसार, किसानों की सुविधा के लिए ओटीपी आधारित सिंगल रजिस्ट्रेशन प्रणाली लागू की गई है. किसान मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त ओटीपी से पंजीकरण कर रहे हैं. बिक्री का भुगतान सीधे आधार-लिंक्ड बैंक खाते में किया जा रहा है.

23 दिनों में 35.63 हजार मीट्रिक टन से अधिक धान की हो चुकी है खरीदा
फिलहाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आगरा, अलीगढ़ और झांसी मंडलों में धान खरीद जारी है. 23 दिनों में 35.63 हजार मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदा जा चुका है. लखनऊ संभाग के हरदोई, लखीमपुर खीरी और सीतापुर जिलों में भी खरीद प्रारंभ है.

सरकार ने MSP में की बढ़ोतरी
सरकार ने इस वर्ष धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी करते हुए कॉमन धान का भाव 2369 रुपये और ग्रेड-ए धान का भाव 2389 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. साथ ही, किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. क्रय केंद्र प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहते हैं और 17 प्रतिशत नमी तक का धान खरीदा जा सकता है.

एक नज़र