मा. महापौर व नगर आयुक्त द्वारा भव्यता के साथ हुआ जीरो वेस्ट चौपाटी का शुभारंभ

WhatsApp Image 2024-07-13 at 10.43.41 AM

नगर निगम लखनऊ के तहत मा. महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल एवं नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह जी के द्वारा जीरो वेस्ट चौपाटी अभियान का शुभारंभ 1090 चौराहे से किया गया। जिसमें मरीन ड्राइव व चटोरी गली में लगे सभी ठेले व रेडी वालों को जागरूक किया गया। साथ ही उनसे कूड़े कचरे को कूड़ेदान में डाले जाने की अपील की गई। ठेले वालों से उनके पास आने वाले ग्राहकों को भी स्वच्छता बरकरार रखने की अपील करने की सलाह भी दी गयी।जिससे कि नगर में साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।इसके अतिरिक्त प्रतिबन्धित पॉलीथिन/प्लास्टिक के इस्तेमाल न किये जाने हेतु भी सभी को निर्देशित किया गया।

उक्त के क्रम में नगर निगम द्वारा ये गतिविधियां प्रतिदिन नगर की अलग अलग बाजारों में एसबीएम आईसी टीम द्वारा की जाएगी।जिसमें मुख्य रूप से ठेले वालों से विनम्रता से हाथ जोड़ कर अनुरोध किया जाएगा, कि वे स्वयं के साथ ही अपने पास आने वाले ग्राहकों को भी जागरूक करें और उनसे खाने पीने के बाद कचरे को सड़क पर न फेंक कर डस्टबिन में डाले जाने के लिए प्रेरित करें।

मा. महापौर द्वारा आयोजन को संबोधित करते हुए अभियान में लगी एसबीएम की टीम का उत्साहवर्धन किया गया और अगले एक माह तक जी जान से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए सिर्फ नगर निगम को ही नहीं बल्कि आम जन को भी अपनी अहम भागीदारी देनी होगी, जिससे कि लगातार निगम द्वारा विकास के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान व योजनाओं को गति प्रदान की जा सके।

आयोजन में नगर आयुक्त महोदय ने सभी को सम्बोधित कर साफ सफाई रखने हेतु उनमें जगरूकता के प्रसार किया और गीले व सूखे कूड़े को पृथक कर अलग अलग कूड़ेदानों में डाले जाने की अपील की।उन्होंने कहा कि लोगों को और सजग बनाए जाने व उनको और अधिक जागरूक करने के उद्देश्यों से ही इस जीरो वेस्ट चौपाटी अभियान की शुरुआत की गई है। इसके लिए अगले एक माह तक कार्य करने वाले कर्मचारियों को युद्ध स्तर पर कार्य कर अभियान को सफल बनाये जाने के लिए उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन किया।

इस अभियान को लगातार एक माह तक निरंतर चलाया जाएगा और नगर की प्रत्येक बाजार में नगर निगम की टीम जाकर अभियान के तहत लोगों में जागरूकता के प्रसार कर अभियान को सफल बनाएगी। उक्त कार्यक्रम में समस्त अपर नगर आयुक्त, जोनल अधिकारी, पर्यावरण अभियंता, जेड. एस. ओ. के साथ साथ अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।