डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए कार्यक्रम में हुआ शिक्षकों का सम्मान

WhatsApp Image 2024-09-06 at 11.34.00 AM

लखनऊ| लखनऊ नगर निगम द्वारा नगर निगम मुख्यालय स्थित त्रिलोक नाथ हाल में दिनांक 05 सितम्बर, 2024 को प्रातः 11:00 बजे से डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मा० महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लखनऊ नगर निगम द्वारा संचालित विद्यालयों/महाविद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें माननीय राज्य सभा सांसद भारत सरकार डॉ० दिनेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे।आयोजन की इस भव्यता एवं संकल्पबद्धता के लिये लखनऊ नगर निगम लखनऊ द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।आयोजन में नगर निगम द्वारा संचालित महाविद्यालय व विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां भी पेश की गई।

उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मा. राज्य सभा संसद ने सभी को संबोधित कर नगर निगम द्वारा आयोजित किये गए इस भव्य कार्यक्रम की सराहना की और प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के आयोजन को किये जाने की अपील की।जिससे निश्चित रूप से इस कार्यक्रम के अयोजित होने से शिक्षा के क्षेत्र में एक बदलाव देखने को मिलेगा और छात्र शिक्षकों व शिक्षा के महत्व को बेहतरी के साथ समझ पाने में सक्षम होंगे।उन्होंने बताया कि हर साल भारत में 5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस (National Teachers Day ) मनाया जाता है। शिक्षा के जगत में उनके अतुलनीय योगदान और उपलब्धियों को भुलाया नही जा सकता। 5 सितंबर 1888 को जन्मे डॉ. राधाकृष्णन भारत के राष्ट्रपति भी रहे। वह एक प्रतिष्ठित विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित महापुरुषों में से एक थे। साथ ही नगर निगम द्वारा संचालित महाविद्यालय व विद्यालयों के उद्धार और छात्र छात्राओं को बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ऊनी निधि ने डेढ़ करोड़ रुपये किये जाने का वादा भी किया।मा. सांसद ने भविष्य में लगातार स्कूलों के विकास, उद्धार एवं उन्हें स्मार्ट बनाने की कड़ी में अपना साथ देकर योगदान देने व हर संभव सहयोद प्रदान किये जाने का आश्वासन मा. महापौर जी को दिया।

इस अवसर पर मा. महापौर ने सभी को संबोधित कर आयोजन की सराहना की और मुख्य अतिथि व पूर्व महापौर के अतुलनीय कार्यकाल को सभी के समक्ष साझा किया।इस दौरान उन्होंने सबसे पहले डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को प्रणाम किया। उन्होनें कहा कि हम सबके मन में सवाल उठता है कि 5 सितंबर को क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस? अपने पूरे जीवन में डॉ. राधाकृष्णन एक प्रतिभाशाली छात्र और एक प्रिय शिक्षक थे। 1962 में वह भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे। उसी दौरान उनके पूर्व छात्रों ने उनके जन्मदिन को एक विशेष दिन के रूप में मनाने के लिए उनसे संपर्क किया।तभी से उनकी जयंती के अवसर पर इस विशेष दिवस को मनाया जाता है और आज नगर निगम में भी इस दिवस को भव्यता के साथ मनाया गया ताकि समाज में शिक्षकों के अमूल्य योगदान को मान्यता दी जा सके।मा. महापौर ने नगर निगम द्वारा संचालित समस्त विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया।उन्होंने कहा शिक्षक हमारे समाज के वो स्तंभ हैं, जो अगली पीढ़ी के दिमाग को पोषण देते हैं।

इस अवसर पर नगर आयुक्त महोदय ने सभी को संबोधित कर कहा कि शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन महान विद्वान, दार्शनिक और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती होती है। शिक्षक दिवस हमारे शिक्षकों को उनके समर्पण और हमारी शिक्षा में योगदान के लिए मनाया जाता है। शिक्षक दिवस शिक्षकों की सराहना करने का एक विशेष दिन है। यह हमारे जीवन को आकार देने और बेहतर भविष्य के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक हमें सीखने, बढ़ने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं।

कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कालेज, सुरेन्द्र नगर चिनहट लखनऊ, अमीनाबाद इण्टर कालेज, अमीनाबाद लखनऊ,म्युनिसिपल गर्ल्स इण्टर कालेज, कश्मीरी क मोहल्ला लखनऊ,माडल माण्टेसरी स्कूल माडल हाउस, माडल हाउस लखनऊ,कश्मीरी मोहल्ला माडल माण्ठेसरी स्कूल, कश्मीरी मोहल्ला लखनऊ व म्यु० नर्सरी स्कूल चिल्ड्रेन्स पैलेस, 122, महात्मा गाँधी मार्ग लखनऊ के समस्त शिक्षकगण आयोजन में मौजूद रहे जिनका मुख्य अतिथि, मा. महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

आयोजन का समापन अपर नगर आयुक्त शिक्षा श्री अरुण कुमार गुप्ता जी द्वारा शिक्षक दिवस के महत्व को बताते हुए एवं आयोजन में मौजूद समस्त गणमान्य लोगों को धन्यवाद कर किया गया।इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारी शैक्षिक यात्रा के दौरान मार्गदर्शन, समर्थन और प्रोत्साहन प्रदान करते हैं। उक्त आयोजन में आईएएस/प्रभारी अपर नगर आयुक्त श्रीमती गुंजिता अग्रवाल की भूमिका भी अहम रही।साथ ही आयोजन में नगर निगम के समस्त उच्च अधिकारीगण भी मौजूद रहे।