आगरा में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर में ओबीसी और दिव्यांगजनों के लिए रणनीतियों पर हुई चर्चा

आगरा| सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार द्वारा आगरा के होटल जेपी पैलेस में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर का दूसरा दिन मंगलवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप भी उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया कि शिविर के दौरान उन्होंने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार और केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा से मुलाकात की। इस बैठक में दिव्यांगजनों और ओबीसी समाज के विद्यार्थियों के अधिकारों पर चर्चा की गई और उनकी समस्याओं को प्रमुख मंच पर उठाया गया। इस शिविर में विभिन्न प्रदेशों ने अपनी कार्य योजनाओं को प्रस्तुत किया।

नरेंद्र कश्यप ने बताया कि इस चिंतन शिविर का मुख्य उद्देश्य राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में सामाजिक न्याय संबंधी योजनाओं की प्रगति और उनके क्रियान्वयन की समीक्षा करना था। इसका उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकारों के बीच समन्वय सुनिश्चित करना और सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान पर चर्चा करना था। कार्यक्रम में ओबीसी समाज और दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाओं की राज्यवार समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय नशा मुक्त भारत अभियान का एक्शन प्लान भी तैयार किया गया।