फुटपाथ पर अतिक्रमण कर बनाई गई अवैध तरीके से दुकानों को नगर निगम द्वारा हटाया गया

नगर निगम जोन 1 अंतर्गत अमीनाबाद थाना क्षेत्र के महिला डिग्री कॉलेज एवं अमीनाबाद इंटर कॉलेज के पास फुटपाथ पर अतिक्रमण कर बनाई गई अवैध तरीके से दुकानों को नगर निगम द्वारा हटाया गया| लेकिन सवाल यह उठता है नगर निगम स्मार्ट सिटी के ठीक सामने जहां पर एक नहीं दो दो गर्ल्स मिशनरी स्कूल स्थापित है वहां रोड पर अवैध तरीके से चलाया जा रहा मोटर वर्कशॉप कब हटेगा चंद कदम की दूरी पर स्थित जय हिंद सिनेमा के पास फैले अतिक्रमण, कैसरबाग स्थित पेट्रोल पंप के बगल में प्लास्टिक फर्नीचर दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर फैलाया गया अतिक्रमण, नजीराबाद दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर फैला अतिक्रमण, अमीनाबाद जैसा क्षेत्र जिसे राजधानी लखनऊ का दिल कहा जाता है वहां पर फैले अत्यधिक अतिक्रमण, को क्यों नहीं हटाया गया| अब इसे इन दुकानदारों के प्रति नगर निगम की हमदर्दी समझा जाए या फिर नगर निगम की दरिया दिली|