डेंगू रोकथाम के लिए नगर निगम ने बढ़ाई चौकसी

लखनऊ | नगर आयुक्त महोदय श्री इंद्रजीत सिंह के निर्देशानुसार अपर नगर आयुक्त श्री ललित कुमार एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी श्री पी ०के० श्रीवास्तव के नेतृत्व में समस्त जोन के जोनल अधिकारी /जोनल सेनेटरी अधिकारी व सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों एवं कर्मचारियों के सघन प्रयासों व सहयोग से नगर निगम लखनऊ द्वारा डेंगू रोग नियंत्रण हेतु संचारी रोग अभियान टीम लगातार वृहद स्तर पर बैटरी ऑपरेटेड मशीन द्वारा एंटी लारवा का छिड़काव कार्य कराया जा रहा है साथ ही डेंगू रोग नियंत्रण हेतु लखनऊ महानगर के विभिन्न तालाबों जल भराव क्षेत्र जहां 10 दिन से अधिक पानी जमा रहता है बटलर पैलेस तालाब पुलिस हेडक्वार्टर के आसपास मोती झील अर्जुन गंज सरसावन विराज खंड तालाब जोन 5 के अंतर्गत सरोजिनी नगर व अवध विहार के तालाबों आदि पर संचारी रोग नियंत्रण टीम द्वारा उच्च श्रेणी का लार्वी साइट व एंटी लारवा जिसकी कार्यशमता अधिक होती है उक्त का छिड़काव “ड्रोन” द्वारा लगातार कराया जा रहा है जिसके फल स्वरुप विगत वर्षों की अपेक्षा लखनऊ महानगर में डेंगू के मरीज काफी कम है । लखनऊ नगर निगम के अथक प्रयासों से डेंगू चिकनगुनिया आदि रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रचार प्रसार के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थानों पर डेंगू रोग नियंत्रण संबंधी जानकारी व जनता को जागरूक करने के लिए हॉर्ल्डिंग लगाई जा रही है।