मेड इन इंडिया Android फोन का जलवा, रॉकेट की स्पीड से बढ़ी डिमांड

Untitled-1-copy-559

नई दिल्ली। भारत (India) में बने iPhone के साथ-साथ Android स्मार्टफोन (Smart Phone) की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है। खास तौर पर अमेरिका (America) में मेड इन इंडिया फोन सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट किए जा रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल भारत में बने iPhones के साथ-साथ एंड्रॉइड फोन के एक्सपोर्ट में बड़ा जंप देखने को मिला है। हाल में आई कई मार्केट रिसर्च फर्म (Market Research Firms) ने दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर बड़ा टैरिफ (Tariff) लगाने के बाद ज्यादातर कंपनियों ने भारत की तरफ रूख किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मोटोरोला ने 2025 के शुरुआती 5 महीनों में भारत में बने 1.6 मिलियन यानी 16 लाख स्मार्टफोन एक्सपोर्ट किए हैं। इनमें से 99% फोन अमेरिका भेजे गए हैं। पिछले साल कंपनी ने महज 1 मिलियन यूनिट्स ही एक्सपोर्ट किए थे। भारत में मोटोरोला के स्मार्टफोन Dixon टेक्नोलॉजी बनाता है।

अन्य ब्रांड्स की बात करें तो दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने जनवरी से लेकर मई के बीच भारत में बने 9.45 लाख स्मार्टफोन अमेरिकी बाजार में एक्सपोर्ट किया है। पिछले साल कंपनी ने 6.45 लाख फोन ही एक्सपोर्ट किए थे। Canalys की रिपोर्ट के मुताबिक, वियतनाम पर अमेरिका द्वारा 46% टैरिफ लगाया गया है। हालांकि, अभी अमेरिका और वियतनाम के बीच एक ट्रेड डील की बात चल रही है, जिसकी वजह से इस फैसले को फिलहाल रोका गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल जनवरी से लेकर मई के बीच सैमसंग ने भारत में बने 11.5 मिलियन फोन एक्सपोर्ट किए हैं। कंपनी ने पिछले साल कुल 25 मिलियन फोन एक्सपोर्ट किए थे। मोटोरोला की बात करें तोपिछले साल कंपनी ने 1 मिलियन फोन एक्सपोर्ट किए थे। वहीं, इस साल जनवरी से मई के बीच में ही कंपनी ने 1.6 मिलियन फोन एक्सपोर्ट किए हैं।

Infinix, Tecno और itel के फोन बनाने वाली कंपनी Transsion Holdings ने इस साल जनवरी से लेकर मई के बीच 2.8 लाख फोन एक्सपोर्ट किए हैं। वहीं, पिछले साल कंपनी ने कुल मिलाकर 1.7 लाख फोन एक्सपोर्ट किए थे। Vivo ने भी इस साल जनवरी से मई के बीच 2.5 लाख फोन एक्सपोर्ट किए हैं। वहीं, पिछले साल कंपनी ने कुल 3.5 मिलयन फोन एक्सपोर्ट किए थे।

एक नज़र