लखनऊ की महापौर ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचीं, ज़मीनी कार्रवाई का निरिक्षण करने
लखनऊ। ट्रासपोर्ट नगर निकट शहीद पथ में हुई दुखद घटना पर मा० महापौर महोदया द्वारा निरीक्षण किया गया साथ मे नगर आयुक्त श्री इन्द्रजीत सिंह भी थे।
लखनऊ (Lucknow) में कल शाम एक बड़ा हादसा (accident) हो गया। शहीद पथ पर एक बिल्डिंग (Building) गिर गई। मलबे में दबकर 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 घायल हुए हैं। कांप्लेक्स (Building) में दवा और इंजन ऑयल कंपनियों समेत चार गोदाम थे, जिसमें 30 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे। वहीं, रात में भी रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) जारी रहा।
राहत आयुक्त जीएस नवीन ने रविवार को बताया कि एसडीआरएफ (SDRF) ने बचाव अभियान (rescue operation) के दौरान तीन लोगों के शव बरामद किए हैं, जिनकी पहचान राज किशोर (27), रुद्र यादव (24) और जगरूप सिंह (35) के रूप में हुई है। अब तक आठ लोगों की मौत हुई है। मृतकों में जसप्रीत सिंह साहनी, धीरज गुप्ता, पंकज तिवारी, अरुण सोनकर, राकेश लखन पाल, राज किशोर, रुद्र यादव और जगरूप सिंह शामिल हैं।