स्वतंत्रता दिवस पर्व पर यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ द्वारा चारबाग़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण/भ्रमण करके सुरक्षा का लिया जायजा।

WhatsApp Image 2024-08-14 at 8.53.19 AM

स्वतंत्रता दिवस पर्व पर यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रेलवे श्री प्रशांत वर्मा, अनुभाग लखनऊ द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन चारबाग़ पर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक रेलवे श्री विकास पांडे, जीआरपी/आरपीएफ, ए०एस०चेक टीम व डॉग स्क्वाड टीम द्वारा चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनों में चेकिंग कर प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया का भ्रमण व निरीक्षण करके रेलवे स्टेशन की सुरक्षा का जायजा लेकर संबंधित को सुरक्षा के संबंध में निर्देशित किया। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर अनुभाग लखनऊ के समस्त रेलवे स्टेशन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, सुरक्षा व्यवस्था एवं भीड़ नियनत्रण के दृष्टिगत विस्तृत पुलिस प्रबन्ध कराया गया, पुलिस फोर्स को ब्रीफ कर ड्यूटी प्वाइंट पर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। स्टेशनो पर लगातार जीआरपी व ए०एस० चैक टीम,बीडीएस टीम व डॉग स्क्वाड टीम लगातार सरकुलेटिंग एरिया, पार्किंग, पार्सल घर, प्लेटफार्म, पार्किंग में खड़े दोपहिया वाहनों, सदिग्ध व्यक्ति/वस्तु व ज्वलनशील पदार्थ की निरतंर चेकिंग की जा रही है।