विगत एक वर्ष से अधिक समय मे लखनऊ नगर निगम द्वारा लगभग 13 अरब की सरकारी भूमियों को कराया गया कब्ज़ा मुक्त

WhatsApp Image 2024-08-31 at 11.21.57 AM

लखनऊ। शासन के आदेशानुसार नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह जी के निर्देशन में आर नगर आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव एवं प्रभारी अधिकारी संपत्ति श्री संजय यादव के नेतृत्व में नायब तहसीलदार श्री संजय कुमार सिंह व नगर निगम व तहसील के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचरियों के सघन प्रयासों व सहयोग से लखनऊ नगर में सरकारी भूमियों/ समपत्तियों पर अवैध कब्ज़ा करने वाले कब्जेदरों पर कार्यवाही कर सरकारी भूमियों को कब्जामुक्त करवाने के अभियान में अब तक अरबों रुपयों की भूमियां कब्ज़ा मुक्त करवाई जा चुकी है जो किसी बड़ी सफलता से कम नही है।

उक्त के क्रम में लखनऊ नगर में विगत 25.05.2023 से लेकर वर्तमान में अब तक नगर के अलग अलग तहसीलों के क्षेत्र में स्थित लगभग 191 गाटा संख्याओं के 43 हेक्टेयर भूमि को कब्ज़ा मुक्त करवाया जा चुका है।साथ ही अब तक 20 अवैध कब्जेदारों के ऊपर एफआईआर की कार्यवाही भी की गई हैं। उक्त कब्जामुक्त करवाई गई सरकारी भूमियों की कुल बाजारू कीमत की बात करें तो वो लगभग 13 अरब के आस पास की है। उक्त के अतिरिक्त पांच गांवों (बिजनौर, कल्ली पश्चिम, बिरुरा, सेवई, नटकुर) में नगर निगम व तहसील की राजस्व टीमों के द्वारा शासकीय भूमियों का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है।उक्त सर्वे के बाद मंडलायुक्त महोदय, नगर आयुक्त एवं अपर नगर आयुक्त महोदय द्वारा 22 अन्य गांवों का सर्वे जो कि नगर निगम में निहित संपत्तियां हैं, शुरू कर दिया गया है। जिस पर सघन अभियान चलेगा|