BSNL 4G और 5G ‘ओवर-द-एयर’ (OTA) और यूनिवर्सल सिम (USIM) प्लेटफॉर्म करेगी पेश
सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL 4G और 5G पर काम करने वाले ‘ओवर-द-एयर’ (OTA) और यूनिवर्सल सिम (USIM) प्लेटफॉर्म पेश करेगी| इससे ग्राहक अपना मोबाइल नंबर चुनने के साथ-साथ भौगोलिक प्रतिबंधों के बिना सिम बदल सकेंगे. ओटीए उपकरण को परीक्षण उपकरण से जोड़ने की विधि है|
बीएसएनएल ने कहा है कि पायरो होल्डिंग्स के सहयोग से विकसित इस मंच का उद्घाटन चंडीगढ़ में किया गया है| इसमें त्रिची में आपदा ‘रिकवरी साइट’ भी शामिल है| बीएसएनएल ने बीते शुक्रवार को कहा कि नया 4जी और 5जी उपयुक्त मंच देश भर के सभी बीएसएनएल ग्राहकों को बेहतर कनेक्टिविटी और सेवा गुणवत्ता प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है|