सदन से पूर्व मा. महपौर की अध्यक्षता में विपक्षी दलों के नेताओं के साथ हुई बैठक

लखनऊ| मा. महापौर कैम्प कार्यालय अंतर्गत महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी की अध्यक्ष्ता में नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह जी की उपस्थिति में सदन की कार्यवाही से पूर्व विपक्षी दलों के पार्षदों के साथ बैठक कर लखनऊ नगर निगम के विकास के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी।वहीं सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने हेतु सबके सहयोग की अपील की। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव जी, सपा पार्षद दल के नेता श्री कामरान बेग जी, वरिष्ठ सपा पार्षद श्री यावर हुसैन रेशु जी, उपनेता सपा श्री जीतू यादव जी सहित समाजवादी पार्टी के पार्षद गण उपस्थित रहे।