हुसैनाबाद म्यूजियम में दिखेगी लखनऊ की कला और संस्कृति की झलक, भूल-भुलैया की तर्ज पर डिजाइन इंटरैक्टिव मेज गेम का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक

WhatsApp Image 2024-09-23 at 6.54.19 AM

लखनऊ| लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा हुसैनाबाद में निर्मित किये जा रहे म्यूजियम में एक ओर लखनऊ की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। वहीं, दूसरी तरफ इमामबाड़े की भूल-भुलैया की तर्ज पर डिजाइन किया गया इंटरैक्टिव मेज गेम पर्यटकों को आकर्षित करेगा। प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में बुधवार को पारिजात सभागार में आयोजित बैठक में म्यूजियम के कार्यों का प्रेजेन्टेशन किया गया।

मण्डलायुक्त ने बैठक में निर्देश दिये कि म्यूजियम में बनाये जा रहे टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर का स्क्रिप्ट दक्ष संस्था से तैयार कराया जाए। जिससे म्यूजियम में आने वाले पर्यटक उत्तर प्रदेश व राजधानी के गौरवशाली इतिहास व संस्कृति से आसानी से रुबरु हो सकें। इसके अलावा म्यूजियम के अंदर बैकग्राउंड कलर व आर्टिस्टिक वर्क आदि कार्यों में लखनऊ की विरासत और नफासत की झलक दिखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर में प्रदेश और शहर के प्रसिद्ध स्मारकों का सम्पूर्ण विवरण उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित कराया जाए। इसके अलावा लखनऊ के व्यंजन, चिकनकारी, आर्ट एंड क्राफ्ट, साहित्य व आर्किटेक्चर आदि का उल्लेख जरूर हो।