Coldplay Concert Scandal: कैमरे में रोमांस करते CEO और HR हेड का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

postmobile

नई दिल्ली : अमेरिका के बॉस्टन में Coldplay के लाइव कॉन्सर्ट के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने इंटरनेट पर भूचाल मचा दिया है। बता दें कि टेक कंपनी Astronomer के CEO एंडी बायरन और उनकी HR हेड क्रिस्टिन कैबट वायरल वीडियो में दोनों रोमांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा गया कि दोनों कॉन्सर्ट के दौरान एक-दूसरे से लिपटे हुए थे। लेकिन जैसे ही कैमरा उन पर आया, वे खुद को छिपाने लगे। इस हरकत को देख सिंगर क्रिस मार्टिन ने मजाक में कहा किया तो ये लोग अफेयर में हैं या फिर बहुत शर्मीले हैं।

बस फिर क्या था, यह अजीबोगरीब मोमेंट सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो गया। टिकटॉक, ट्विटर और रेडिट पर हजारों लोगों ने वीडियो शेयर कर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ ने दोनों की हरकत को ‘गिल्टी बिहेवियर’ बताया तो कुछ ने मजाक में कहा कि “अगर छुपने की कोशिश न करते तो कोई ध्यान ही नहीं देता। एक यूजर ने लिखा, कि अगर आप इतनी तेजी से खुद को ना छुपाते तो किसी को शक ही नहीं होता। आपने खुद को ही बेनकाब कर दिया। एक और ने कहा,कि चेहरे पर शर्म की झलक साफ थी, इससे साबित होता है कि इन्हें पता है कि कुछ गलत किया है।

वहीं कुछ ने मजे लेते हुए लिखा कि Coldplay कॉन्सर्ट में साइड चिक को लाना और वहीं पकड़े जाना, इससे ज्यादा फनी क्या हो सकता है? एक और कमेंट था कि अब तो अफेयर पकड़ा गया, लेकिन असली सवाल ये है – क्या Coldplay का फैन होना इससे भी बड़ा गुनाह है? फिलहाल, न तो Astronomer और न ही एंडी बायरन या क्रिस्टिन कैबट ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंडी बायरन का प्रोफेशनल करियर टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में काफी बड़ा रहा है। वे इससे पहले Lacework, Fuze और BMC Software जैसी कंपनियों में बड़े पदों पर रह चुके हैं। वे शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी मेगन केरिगन बायरन एक प्राइवेट स्कूल में एसोसिएट डायरेक्टर हैं। दोनों न्यूयॉर्क में रहते हैं और उनके दो बच्चे हैं।

वहीं, क्रिस्टिन कैबट Astronomer में चीफ पीपल ऑफिसर हैं, जो कि एक डेटा ऑर्केस्ट्रेशन कंपनी है और Apache Airflow जैसे टूल्स पर काम करती है।