शालीमार गेटवे में मोटिवेजर्स के युवा, बुजुर्ग ने मिलकर मनाया क्रिसमस

WhatsApp Image 2024-12-27 at 10.13.50 AM

लखनऊ: शालीमार गेटवे मॉल में क्रिसमस सेलिब्रेशन में भारी भीड़ उमड़ी। हर वर्ग के लोग एंजॉय करते दिखाई दिए। वरिष्ठजनो के लिए काम करने वाले मोटिवेजर्स क्लब द्वारा शुरू किया गया कैंपेन “बादल पे पांव है” के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।

साथ ही छोटे बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, पेंटिंग कंपटीशन, ओपन माइक जैसी एक्टिविटी का भी आयोजन किया गया। मोटिवेजर्स क्लब के बुजुर्ग भी आयोजन में शामिल हुए और अपने संगीत और पोयट्री से युवाओं के साथ मिलकर कदम से कदम मिला कर एंजॉय करते दिखे।

कैंपेन अब लोगों के दिलों में जगह बनाता दिख रहा है। पिछले 3 महीने में 625 नन्हे पांव को जूते पहनाने की सफलता के बाद अब क्रिसमस पे शालीमार गेटवे मॉल में क्रिसमस एक्टिविटी के द्वारा लोगों को इस कैंपेन के बारे में जागरूक किया। 25 जरूरतमंद बच्चों को जन्माष्टमी के दिन नए फुटवियर बांटने से शुरुआत किया गया कैंपेन, दीवाली पर 400 फिर चिल्ड्रंस डे पर लगभग 200 को किया गया डिस्ट्रीब्यूट। कैंपेन में युवाओं के साथ बुजुर्ग भी सहयोग कर रहे हैं।

25 दिसंबर को लोग घूमने के साथ एंजॉय करने निकलते हैं तो युवाओं को (sharing is caring) थीम के साथ क्रिसमस और फिर न्यू ईयर का आगाज करने के लिए प्रेरित किया। दर्शकों के लिए वहां पर लाइव म्यूजिक और गेम्स का भी आयोजन किया गया।