World Cup 2025: भारत की जीत से सेमीफाइनल की चारों टीमें तय, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

befunky-collage-2025-10-24t075510-1761272731

ICC Womens’s World Cup 2025 Semi-finalist: भारत ने नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर ICC वूमेन्स ODI वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। इस जीत के साथ हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बाद टॉप-4 में अपना नाम दर्ज करा लिया है। टीम इंडिया अब अपना आखिरी लीग स्टेज मैच बांग्लादेश के खिलाफ 26 अक्टूबर को खेलेगी, जो महज एक औपचारिकता होगा।

तीन हार के बाद शानदार वापसी
टूर्नामेंट के शुरुआत में भारत ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार जीत दर्ज की थी, लेकिन उसके बाद टीम को साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मुकाबला ‘करो या मरो’ की स्थिति वाला था। इस निर्णायक मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और फिर गेंदबाजी में बेहतरीन अनुशासन दिखाते हुए न्यूजीलैंड को हराकर 2 महत्वपूर्ण पॉइंट हासिल किए। इस तरह भारत ने सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया।

इस जीत के बाद भारत के अब 6 पॉइंट हो गए हैं। हालांकि न्यूजीलैंड और बांग्लादेश अपने अंतिम मैच जीतकर 6-6 पॉइंट तक पहुंच सकते हैं, लेकिन भारत ने ज्यादा जीत दर्ज की हैं, जो कि वर्ल्ड कप 2025 में टाईब्रेकर का प्रमुख आधार है। ऐसे में, भले ही भारत अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश से हार भी जाए, तो भी टीम सेमीफाइनल में जगह बनाए रखेगी।

शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया
डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश पर जीत दर्ज कर सबसे पहले सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। वह टूर्नामेंट की एकमात्र अपराजित टीम है, जो 6 मैचों में 11 पॉइंट के साथ पॉइंट्ल टेबल में शीर्ष पर है। साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बनी। साउथ अफ्रीका के अभी 10 पॉइंट हैं और उसको अपना आखिरी लीग स्टेज मैच 25 अक्टूबर को शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। इस मैच में साउथ अफ्रीका की कोशिश जीत दर्ज करते हुए टॉप पर फिनिश करने की होगी। हालांकि, अफ्रीकी टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना काफी मुश्किल होगा। वहीं, चार बार की विजेता इंग्लैंड ने भारत पर करीबी जीत हासिल कर तीसरी टीम के रूप में सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत ने सबसे आखिरी में सेमीफाइनल का टिकट अपने नाम किया।

कब-कहां होंगे सेमीफाइनल मैच
वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 29 अक्टूबर को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में होगा। पहले सेमीफाइनल में टेबल में टॉप पर फिनिश करने वाली टीम का चौथे नंबर की टीम भारत से होगा वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में टेबल में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें आपस में भिड़ेंगी। दोनों सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे।

नॉकआउट मैचों का शेड्यूल
पहला सेमीफाइनल: पहले स्थान वाली टीम बनाम भारत, गुवाहाटी (29 अक्टूबर)
दूसरा सेमीफाइनल: दूसरे स्थान वाली टीम बनाम तीसरे स्थान वाली टीम, नवी मुंबई (30 अक्टूबर)
फाइनल: सेमीफाइनल 1 की विजेता टीम बनाम दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम, नवी मुंबई (2 नवंबर)