वसीम अकरम का बड़ा कीर्तिमान होगा चकनाचूर, जसप्रीत बुमराह करेंगे कारनामा

Wasim Akram vs Jasprit Bumrah: दुनिया के दिग्गज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह एक बड़े कीर्तिमान के काफी करीब खड़े हैं, जो कीर्तिमान अब से सालों पहले पाकिस्तान के वसीम अकरम ने रचा था, अब उसके टूटने की बारी आ गई है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट में बुमराह अकरम का कीर्तिमान चकनाचूर कर देंगे। इसके बाद जसप्रीत बुमराह की बादशाहत कायम हो जाएगी।
वसीम अकरम के नाम है अब तक ये कीर्तिमान
पाकिस्तान के कप्तान रहे पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का बड़ा कीर्तिमान अब टूटने के काफी करीब है। दरअसल वसीम अकरम एशिया के ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने सेना देशों में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। सेना देशों से अर्थ साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से है। इसे अंग्रेजी में SENA लिखा जाता है। एशियन गेंदबाज के तौर पर वहां पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज अभी तक वसीम अकरम हैं। जिन्होंने 146 विकेट अपने नाम किए हैं। इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक सेना देशों में 145 टेस्ट विकेट ले लिए हैं।
जसप्रीत बुमराह को चाहिए केवल 2 और विकेट
जसप्रीत बुमराह जैसे ही इंग्लैंड में एक और विकेट लेंगे, वे वसीम अकरम की बराबरी पर पहुंच जाएंगे, वहीं दो विकेट लेते ही वे उनसे आगे निकल जाएंगे। जसप्रीत बुमराह के लिए दो विकेट पहले ही टेस्ट में लेना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। हो सकता है कि अगर पहले टेस्ट में भारत की पहले गेंदबाजी आ जाए तो बुमराह 20 जून को ही ये कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं।
वसीम अकरम और जसप्रीत बुमराह के बाद इनका नाम
इन दो तेज गेंदबाजों के बाद तीसरे नंबर पर भारत के ही अनिल कुंबले आते हैं। जिन्होंने एशियन गेंदबाज के तौर पर सेना देशों में 141 विकेट अपने नाम किए हैं। इशांत शर्मा ने 130 और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 125 विकेट चटकाए हैं। इसके बाद नाम मोहम्मद शमी का आता है, जो 123 विकेट ले चुके हैं। शमी के पास भी कुछ रिकॉर्ड बनाने के मौके थे, लेकिन वे इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए चुने ही नहीं गए हैं।
ऐसा रहा है बुमराह और अकरम का रिकॉर्ड
वसीम अकरम ने साल 1985 में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था और साल 2002 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था। उन्होंने कुल 104 टेस्ट मैच खेलकर 414 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बात अगर जसप्रीत बुमराह की करें तो 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और अब वे अकरम के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले हैं। बुमराह ने अब तक केवल 45 टेस्ट खेलकर ही 205 विकेट अपने नाम करने में कामयाबी हासिल कर ली है। ये रिकॉर्ड तो बुमराह इसी सीरीज के दौरान तोड़ देंगे, लेकिन देखना ये होगा कि वे और कौन कौन से रिकॉर्ड इस दौरान तोड़ने में कामयाब होते हैं।