यूपी बना निवेशकों का नया सेंटर, फोकस सेक्टर डेस्क से निवेश को मिली नई रफ्तार

yogi-adityanath-meeting

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इन्वेस्ट यूपी द्वारा स्थापित फोकस सेक्टर डेस्क विभिन्न उद्योग क्षेत्रों में निवेश को आकर्षित करने और नीति-कार्यान्वयन में तेजी लाने का प्रभावी माध्यम साबित हो रही है. इस पहल के तहत टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल, केमिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) जैसे सेक्टर्स में करोड़ों रुपये के निवेश प्रस्ताव मंजूरी के दौर में हैं और जल्द धरातल पर उतरने जा रहे हैं.

यूपी बन रहा निवेशकों की पहली पसंद
सीएम योगी के विजन और ‘विकसित उत्तर प्रदेश, कसित भारत’ के संकल्प के अनुरूप, राज्य में निवेश माहौल को सरल और पारदर्शी बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. फोकस सेक्टर डेस्क के जरिये इन्वेस्ट यूपी ने निवेशकों को राज्य की नीतियों, संसाधनों और अवसरों से सीधे जोड़ने का एक सशक्त मंच तैयार किया है.

टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश
टेक्सटाइल और अपैरल सेक्टर में भारतीय तकनीकी वस्त्र संघ (ITTA), AEPC, CII, CITI और NITRA जैसी संस्थाओं के सहयोग से ग्रासिम, ट्राइडेंट, रिलायंस, जीईएसएल और श्याम संस जैसी कंपनियां निवेश के लिए आगे आई हैं. यह सेक्टर प्रदेश के औद्योगिक विकास का नया इंजन बनने की दिशा में है.

एक नज़र