Trump Vs Musk : ट्रम्प से लड़ाई में मस्क को 3 लाख करोड़ रुपये डूबे, टेस्ला के शेयरों में 14 फीसदी की गिरावट

नई दिल्ली। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार टेस्ला के CEO एलन मस्क को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुए झगड़े का बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। टेस्ला के शेयरों में गुरुवार को 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गइ्र है। ट्रम्प की कुल संपत्ति अब 334 बिलियन डॉलर हो गई है।
सिर्फ एक दिन में उनकी संपत्ति से 34 बिलियन डॉलर (करीब 3 लाख करोड़ रुपए) का नुकसान उठाना पड़ा है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक मस्क को नवंबर 2021 के बाद एक दिन में हुआ यह सबसे बड़ा नुकसान है।