ट्रंप सरकार ने ‘SpaceX’ के सभी सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स की जांच के दिए आदेश!, टारगेट पर एलॉन मस्क

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच रिश्ते अब पहले जैसे नहीं रहे है। हालांकि एलॉन मस्क ने पिछले दिनों माफी भी मांगी थी। लेकिन ट्रंप अब उन्हें हलके में जाने नहीं देंगे। जिसकों लेकर अब ट्रंप सरकार ने एलॉन मस्क की स्पेसएक्स के सभी सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स की पूरी डिटेल्स मांगी है।
सूत्रों के अनुसार व्हाइट हाउस ने रक्षा विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस) और नासा को निर्देश दिया कि वे स्पेसएक्स को दिए गए लगभग $2.2 हजार करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट्स की विस्तृत जानकारी इकट्ठा करें। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि स्पेसएक्स के कॉन्ट्रैक्ट्स रद्द होंगे या नहीं। सूत्रों के मुताबिक यह कदम ट्रम्प प्रशासन की उस व्यापक योजना का हिस्सा है जिसके तहत मस्क और उनकी कंपनियों के खिलाफ संभावित जवाबी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पेंटागन के अधिकारियों ने अमेरिका के प्रस्तावित मिसाइल डिफेंस प्रोजेक्ट गोल्डन डोम में स्पेसएक्स की भूमिका सीमित करने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा कुछ दिनों पहले 6 जून को ट्रंप ने कहा था कि हर चीज पर नजर डाली जाएगी।
अब सामने आ रहा है कि व्हाइट हाउस ने स्पेसएक्स के सभी सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स के रिव्यू का आदेश दिया है। हालांकि कई वर्षों से यह अमेरिकी सरकार को सैटेलाइट लॉन्च और अंतरिक्ष के लिए कार्गो सर्विस मुहैया करा रही है और अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अहम भागीदार बन चुकी है तो ऐसे में स्पेसएक्स को लेकर सरकार के मौजूदा कदमों से सरकारी कॉन्ट्रैक्ट पर निगरानी रखना वाला संगठन प्रोजेक्ट ऑन गवर्नमेंट ओवरसाइट चिंतित हैं।
पोगो के जनरल काउंसलर स्कॉट ऐमी का कहना है कि कोई भी फैसला दो लोगों के अहंकार के आधार पर नहीं, बल्कि जनहित और राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर होना चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मस्क की स्पेसएक्स के साथ वही हो रहा है, जैसे उन्ही की टीम DOGE ने हजारों अन्य कॉन्ट्रैक्ट्स की इसी तरह जांच की थी। सूत्रों ने रॉयटर्स से कहा कि यह समीक्षा इसलिए की जा रही है ताकि अगर ट्रम्प मस्क पर सीधा हमला करने का फैसला लें, तो सरकार के पास राजनीतिक हथियार उपलब्ध हों। उनका कहना है कि यह उचित प्रक्रिया की बात नहीं है, यह पलटवार की तैयारी है। इस मामले में स्पेसएक्स और डिफेंस डिपार्टमेंट ने पूछे जाने पर कुछ नहीं कहा लेकिन नासा ने जरूर कहा कि वह अपने सहयोगियों के साथ काम करना जारी रखेगी ताकि अंतरिक्ष में राष्ट्रपति के उद्देश्यों को पूरा किया जा सके।