लखनऊ के पश्चिम जोन मे पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर
लखनऊ| 19 पुलिस कर्मियों के DCP पश्चिम ने किये ट्रांसफर| विनय कुमार सरोज बने माल थाने के एडिशनल एसएचओ| SI सतीश चन्द्र मिश्रा बने वज़ीरगंज थाने के SSI (सीनियर सब इंस्पेक्टर)|SI रविंद्र कुमार को रिंग रोड से हटाकर बालागंज चौकी प्रभारी बनाया| SI सचिन कौशिक को हाता चौकी से हटाकर मोहान रोड चौकी प्रभारी बनाया| SI राज कुमार को पारा थाने की डॉक्टरखेड़ा चौकी प्रभारी बनाया| SI मनुज कुमार को रिंग रोड चौकी प्रभारी बनाया| SI हेमू पटेल को तहसीनगंज चौकी प्रभारी बनाया| SI शैलेन्द्र कुमार गुप्ता को हाता चौकी प्रभारी बनाया| SI रणजीत सिंह को तहसीनगंज चौकी से हटाकर ठाकुरगंज थाने अटैच किया|SI सीमा यादव को बालागंज चौकी से हटाकर सआदतगंज थाने अटैच किया|