संचारी रोगों से बचाव हेतु इस्तेमाल होने वाले रसायन व कीटनाशक का दिया गया प्रशिक्षण

लखनऊ| नगर आयुक्त महोदय श्री इंद्रजीत सिंह जी के निर्देशों के क्रम में अपर नगर आयुक्त श्री ललित कुमार व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी०के० श्रीवास्तव द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान टीम को रसायन/ कीटनाशक का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जोन 01 के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक तथा समस्त एंटी लार्वा छिड़काव टीम के कर्मचारी उपस्थित रहे ।

उक्त के क्रम में आज बायर कंपनी का एक्वा के ओथरीन जो की कोल्ड फॉगिंग में प्रयोग होता है, बराकी ग्रेन्यूल्स जोकि लार्वी साइड में प्रयोग होता है, किंग फॉग जिसका प्रयोग थर्मल फागिंग में होता है, सिजेंटा कंपनी का एक्यूगार्ड जो की लार्विसाइड है तथा आइकॉन आई आर एस जोकि इंडोर स्प्रे के लिए उपयोग किया जाता है, इन सभी का विधिवत व विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।जिससे कि संचारी रोगों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित कर उनका खात्मा किया जा सके और लोगों को सुरक्षा प्रदान की जा सके।

समस्त जोन के कर्मचारियों को नगर निगम लखनऊ के निर्देशों के क्रम में संचारी माह में लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि एंटी लारवा व कीटनाशकों का छिड़काव सुगमता के साथ वृहद स्तर पर किया जा सके और डेंगू जैसे जानलेवा रोगों को नियंत्रित कर उनका खात्मा किया जा सके।