इस सरकारी बैंक ने सस्ता किया कर्ज, लोन पर ब्याज दरों में की बड़ी कटौती

bank-loan-585x390

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक, केनरा बैंक ने रेपो रेट से जुड़े कर्ज पर ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत की बड़ी कटौती की घोषणा की है। इस कटौती के बाद संशोधित रेपो आधारित ब्याज दर 8.75 प्रतिशत से घटकर 8.25 प्रतिशत पर आ गई है। ये नई दरें 12 जून, 2025 से प्रभावी हो चुकी हैं।

केनरा बैंक का यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा पिछले सप्ताह प्रमुख नीतिगत दर रेपो में 0.5 प्रतिशत की कटौती के बाद आया है। इस कटौती के साथ, केनरा बैंक अपने ग्राहकों को आरबीआई द्वारा की गई ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की पूरी कटौती का लाभ दे रहा है।

केनरा बैंक ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि इस कटौती से सभी प्रकार के कर्ज के लिए न्यूनतम ब्याज दर में कमी आई है। इससे होम लोन पर ब्याज 7.90 प्रतिशत प्रति वर्ष से कम होकर 7.40 प्रतिशत पर आ गया है। वहीं, ऑटो लोन भी 8.20 प्रतिशत प्रति वर्ष से घटकर 7.70 प्रतिशत प्रति वर्ष पर आ गया है।

बैंक के बयान के अनुसार, यह कदम ग्राहक-केंद्रित नीतियों पर केनरा बैंक के निरंतर ध्यान और ऋण तक आसान पहुंच को सक्षम करके आर्थिक प्रगति का समर्थन करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। गौरतलब है कि आरबीआई ने अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.5 प्रतिशत घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया था। इसके साथ ही, केंद्रीय बैंक ने नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) को भी एक प्रतिशत कम कर तीन प्रतिशत करने की घोषणा की थी।

एक नज़र