सलाना Fastag से ऐसे होगी बचत, इस तरह APPLY कर सकेंगे पास

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नीतिन गड़करी ने ऐलान किया कि 15 अगस्त 2025 से देशभर में वार्षिक फास्टैग पास को जारी करना शुरू कर दिया जाएगा। जिससे बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिलेगी। अब 3000 रुपए में फास्टैग के लिए सालाना पास का ऑप्शन भी मिलेगा।
जानकारी के लिए बता दे कि ये पास नॉन कॉमर्शियल प्राइवेट व्हीकल्स जैसे कि जीप, कार, वैन के लिए है। ये एक साल के लिए या 200 टोल क्रॉस करने के लिए वैलिड होगा। यानी, एक टोल क्रॉस करने की कीमत करीब 15 रुपए आएगी। सरकार का दावा है कि इससे देशभर के नेशनल हाईवे के टोल पर भीड़ कम होगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा ऐसे लोगों को पहुंचेगा जो साल भर में कई बार नेशनल हाइवे और एक्सप्रेस वे का उपयोग करते हैं। ऐसे लोगों को मौजूदा व्यवस्था में हर बार फास्टैग रिचार्ज करवाना पड़ता है और जब भी वह टोल बूथ से निकलते हैं तो उनको हर बार टोल टैक्स देना पड़ता है। लेकिन नई व्यवस्था के लागू होने के बाद सिर्फ एक ही बार रिचार्ज करवाना होगा और साल भर तक बिना अतिरिक्त चार्ज दिए ही वह नेशनल हाइवे और एक्सप्रेस वे का उपयोग कर पाएंगे। हालांकि स्टेट हाइवे पर इस सुविधा का फायदा नहीं उठाया जा सकेगा।
इस तरह ले सकेंगे पास
NHAI यानी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे जल्द ही हाईवे ट्रैवल एप और अपनी ऑफिशियल वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक शुरू करेंगे। वहां से आप पास के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
नितिन गड़करी ने वीडियो जारी कर दी सारी जानकारी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुद वीडियो जारी कर यह समझाया है कि किस तरह से लोगों को टोल की नई व्यवस्था का फायदा मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 200 ट्रिप का मतलब 200 टोल टैक्स बूथ को क्रॉस करना होगा। जिसके बाद एक टोल को पार करने की कीमत सिर्फ 15 रुपये तक हो जाएगी। जबकि कई जगहों पर अभी एक टोल पार करने के लिए 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक भी देने पड़ते हैं।