अंडमान में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.7 रही

Bhukamp

नई दिल्ली। अंडमान सागर (Andaman Sea) में सोमवार को धरती तीन बार कांप उठी। महज तीन घंटे के अंदर तीन भूकंप (Three Earthquakes) दर्ज किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक, सबसे तेज झटका दोपहर 12.06 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.7 रही। लगातार आ रहे भूकंप के झटकों ने इलाके की संवेदनशीलता को एक बार फिर उजागर कर दिया है।

सोमवार सुबह अंडमान सागर में पहला भूकंप 10:09 बजे आया। NCS के अनुसार, इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई। यह भूकंप समुद्र के भीतर 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप का केंद्र 9.43 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 94.17 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। स्थानीय लोगों ने हल्का कंपन महसूस किया, हालांकि किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। पहले झटके के ठीक एक घंटे बाद, 11:22 बजे फिर से धरती कांपी। इस बार भूकंप की तीव्रता 4.6 रही। भूकंप समुद्र में ही 10 किलोमीटर गहराई पर आया। इसका केंद्र 9.45 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 93.93 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। लगातार दो झटकों से लोग सतर्क हो गए।

दोपहर 12:06 बजे तीसरा बड़ा भूकंप आया। इसकी तीव्रता भी 4.7 मापी गई। भूकंप का केंद्र फिर से अंडमान सागर में ही 10 किलोमीटर गहराई पर रहा। एनसीएस ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की। लगातार तीन भूकंप आने से प्रशासन भी सतर्क हो गया है।

एक नज़र