काजोल और अक्षय की फिल्म से ‘निकिता राय’ के मेकर्स को बड़ा डर, रिलीज डेट पोस्टपोन

मुंबई। बॉलीवुड की ‘दबंग गर्ल ‘ कही जाने वाली एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Actress Sonakshi Sinha) कि आने वाली फिल्म ‘ निकिता राय ‘ (Film ‘Nikita Rai’) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आयी है। जैसे की हम सब जानते थे की सोनक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म ‘ निकिता राय’ (Film ‘Nikita Rai’) आज यानी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी लेकिन अब इस पर न्यूज़ पर विराम लग लगा है। मेकर्स ने मूवी रिलीज डेट के एक दिन पहले ही पोस्टपोन कर दिया है।
मेकर्स ने मूवी को 27 जून बजाय 18 जून को रिलीज करने की घोषणा किया। वहीं अगर बात करें की फिल्म रिलीज डेट टालने की तो उसका कारण भी सामने आ गया है। बता दें की 27 जून यानी आज के दिन ही 2 और फिल्म रिलीज हो रही है। आज ही सिनेमाघरों में काजोल की फिल्म ‘ माँ ‘ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘ कन्नपा’ रिलीज हुई है। फिल्म पोस्टपोन होने की जानकारी सोनाक्षी सोशल मीडिया के जरिये खुद दी। सोनाक्षी और फिल्म मेकर्स ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ‘दोस्तों! हम खुद को कई रिलीज और स्क्रीन के लिए लड़ाई के बीच में पाते हैं। मेकर्स ने 18 जुलाई को रिलीज करने की बात कही है। अब तक आपलोग लोग के इस इतंज़ार और प्यार देने लिए मैं ध्यानवाद करता हूं। हम सब सिनेमाघरों में मिलेंगे तब तक उम्मीद करता हूं कि आप प्यार और इंतज़ार वैसा करेंगे । इसके बाद मूवी न रिलीज को लेकर फैंस के लिए बड़ा शॉकिंग न्यूज़ है।

फिल्म के पोस्टपोन होने के लोगों का सवाल है कि क्या मेकर्स अक्षय और काजोल के मूवी से डर गए ? जो की फिल्म को पोस्टपोन कर दिए हैं। इस फिल्म ‘ निकिता राय’ (Film ‘Nikita Rai’) की बात करें तो इस फिल्म का कोई प्रचार तक सही से नहीं दिखा है। वहीं अक्षय और काजोल के फिल्मों को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिला है।