व्यापारी ने पत्नी-बेटी के साथ जहर खाकर दे दी जान…घर में मिली 3 लाशें, सुसाइड हुआ बरामद

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में एक घर में तीन लोगों (Three People) की लाशें (Dead Bodies) मिलीं, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मृतकों में पति-पत्नी (Husband Wife) समेत नाबालिग बेटी (Minor Daughter) शामिल हैं. तीनों एक फ्लैट में रहते थे. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इसके साथ अफसरों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि तीनों ने जहर खाकर आत्महत्या की है. अब सुसाइड नोट (Suicide Note)से तीनों की मौत का राज पता चलेगा.
दरअसल, ये घटना रविवार को लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र के नक्खास स्थित अशरफाबाद इलाके से सामने आई. यहां स्थित एक फ्लैट से तीन लाशें मिलीं. मृतकों की पहचान कपड़े की दुकान चलाने वाले व्यापारी 48 वर्षीय शोभित रस्तोगी, उनकी पत्नी सुचिता रस्तोगी और 16 वर्षीय ख्याती रस्तोगी के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक शोभित की कपड़े की दुकान राजाजीपुरम में थी और वह एक बड़े व्यापारी थे.
शोभित और उनकी पत्नी, बेटी की आत्महत्या करने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. मौके पर फॉरेंसिक की फील्ड यूनिट को भी जांच के लिए बुलाया गया. DCP वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतकों के बाकी परिजनों से पूछताछ की जा रही है. अब पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है और हर पहलू पर जांच कर रही है.
अब एक ही परिवार के तीन सदस्यों की आत्महत्या करने की इस घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस को घटनास्थल पर किसी तरह की हिंसा के कोई सबूत नहीं मिले. जिस कमरे में मृतकों के शव थे. उसमें से एक खाली जहर की शीशी मिली. इसके बाद ही आत्महत्या की आशंका जताई गई है. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बताया जा रहा है कि परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. शोभित की पत्नी एक हाउस वाइफ थीं और उनकी बेटी ख्याती 11वीं कक्षा की छात्रा थी. पड़ोसियों का कहना है कि शोभित ने दुकान में घाटा आने के चलते लोन लिया था. लेकिन उसकी किस्तें वह समय से नहीं चुका पा रहा था. ऐसे में वह परेशान रहता था. उसने कई बार इस बात का जिक्र भी किया था. लेकिन शोभित का परिवार बहुत शांत मिजाज का था. ये नहीं सोचा था कि वह ऐसा कदम भी उठा सकते हैं.