अचानक तेजस्वी यादव के काफिले में घुसा बेकाबू ट्रक; RJD नेता बोले- हम पर चढ़ सकती थी गाड़ी, बाल-बाल बचे

Tejashwi-Yadav-News

Tejashwi Yadav News: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक बड़े हादसे का शिकार होते बाल-बाल बच गए। मधेपुरा से पटना लौटते वक्त तेजस्वी के काफिले में एक ट्रक घुस आया और ट्रक ने स्कॉर्ट गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में आरजेडी नेता के सुरक्षा घेरे में चल रहे कई जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब रात करीब 1:30 बजे मधेपुरा से पटना लौटने के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नेशनल हाईवे पर चाय पीने के लिए रुके थे। इस दौरान तेजस्वी, प्रवक्ता शक्ति यादव और आरजेडी के अन्य नेता जैसे ही अपनी गाड़ी से उतरे एक तेज रफ्तार ट्रक काफिले में घुस आया। इस ट्रक ने काफिले में शामिल एक गाड़ी को जोड़दार टक्कर मार दी।

हादसे के बाद क्या बोले तेजस्वी यादव?

इस मामले को लेकर तेजस्वी ने मीडिया से कहा, ‘मधेपुरा से कार्यक्रम करके वापस आ रहे थे तो चाय पीने के लिए हम लोग रुके थे। हम रुके हुए थे तो एक ट्रक अनियंत्रित होकर ठीक मेरे सामने 2-3 गाड़ियों में टक्कर मारा। हमारे सुरक्षाकर्मी खड़े थे। उनके ऊपर गाड़ी आ गई और 2-3 लोग जख्मी हुए है।

उन्होंने कहा, ‘एकदम हमारे से 5 फीट की दूरी पर ये हादसा हुआ। अगर हल्का सा ही और अनियंत्रित होता तो हम लोगों के ऊपर भी आ जाता। प्रशासन के लोगों ने आगे टोल को रुकवा कर उस ट्रक को पकड़ा है। घटना जो हुई उसमें लापरवाह जो लोग हैं उनपर तो एक्शन होना चाहिए।’