सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर के 3 आतंकी सहयोगी गिरफ्तार

WhatsApp-Image-2025-05-16-at-5.43.07-PM-768x427

पहलगाम। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुए हमले के बाद सुरक्षा बलों (Security Forces) की ओर से घाटी से आतंकियों का सफाया (Elimination of terrorists) और उसके नेटवर्क को ध्वस्त किया जा रहा है। इसी क्रम में बडगाम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के 3 आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया। साथ ही हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए।

जम्मू कश्मीर में आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए अभियान जारी है। इस दौरान बडगाम पुलिस ने मगाम के कावूसा नरबल इलाके से प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मुजामिल अहमद, इश्फाक पंडित (दोनों अगलार पट्टन के निवासी) और मुनीर अहमद निवासी मीरीपोरा बीरवाह के रूप में हुई है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आतंकी सहयोगियों के पास से एक पिस्तौल, एक हथगोला सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। इस संबंध में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की संबंधित धाराओं के तहत पुलिस स्टेशन मगाम में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

जांच में पता चला कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के आबिद कयूम लोन के साथ संबंध थे, जो लश्कर का आतंकी था और 2020 में पाकिस्तान भाग गया था। माना जाता है कि लोन स्थानीय युवाओं को आतंकी की ट्रेनिंग देता था। अधिकारियों ने संकेत दिया है कि गिरफ्तार किए गए सहयोगी उसके कहने पर काम कर रहे थे, जिसमें आतंकवाद से संबंधित ऑपरेशनों को अंजाम देने और अधिक युवाओं को चरमपंथ की ओर आकर्षित करने की योजना थी।