स्कूली बच्चियों ने दुबग्गा थाना प्रभारी अभिनव कुमार वर्मा सहित सभी पुलिस कर्मियों को बांधी राखी

रक्षाबंधन के त्यौहार आने से पहले दुबग्गा थाने पर अच्छी पहल के साथ स्कूली मासूम बच्चियों ने दुबग्गा थाना प्रभारी अभिनव कुमार वर्मा सहित सभी पुलिस कर्मियों को बांधी राखी| स्कूली मासूम बच्चियों ने माथे पर तिलक लगाकर पुलिस कर्मियों को बांधी राखी भाई बहन के अटूट बंधन को लेकर खिलाई मिठाई|
भाई बहन के अटूट बंधन को लेकर लखनऊ दुबग्गा थाना में अच्छी पहल के साथ बड़ी तादाद में स्कूल की बच्चियों ने छोटी मासूम बच्चियों ने थाना प्रभारी अभिनव कुमार वर्मा सहित सभी पुलिस कर्मियों को बांधी राखी| मासूम बच्चों को थाना प्रभारी अभिनव कुमार वर्मा शाहित सभी पुलिसकर्मियों नें मासूम बच्चियों को दिए उपहार साथ में मिलकर बाटीं खुशियां| राखी बांधने के बाद स्कूली मासूम बच्चों को दिए गए उपहार में बच्चों में खुशी की लहर| लखनऊ राजधानी में अभी तक पहले थाना ऐसा है जहां पर स्कूल की मासूम बच्चियों ने आकर थाना प्रभारी सहित एडिशनल इंस्पेक्टर सहित सभी पुलिस कर्मियों को दरोगाओं को बंदी राखियां|