Saiyaara: आमिर खान ने खूब कमाई कर रही सैयारा का किया रिव्यू, फिल्म के पूरी टीम को दी ब्लॉकबस्टर सफलता की बधाई

मुंबई। फिल्म सैयारा की सफलता से सभी हैरान है और खुश भी। यह फिल्म दो नये चेहरों पर आधरित है ये कपल पहली बार किसी फिल्म में काम किये है और पूरी दुनिया में छा गये। हर कोई इस फिल्म के दीवने हो रहें हैं। हाल ये हैं कि कुछ लोग तो सिलेमा हाल में फिल्म देख र रोने लगते है। यह फिल्म जब से रिलीज हुई कमीई में अन्य फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। फिल्म को दर्शकों, क्रिटिक्स और बॉलीवुड सेलेब्स की ओर से काफी तारीफ मिल रही है। इसी बीच अब आमिर खान भी रोमांटिक ड्रामा के मुरीद हो गए हैं। बताते चले कि मोहित सूरी की ओर से निर्देशित फिल्म सैयारा का क्रेज पूरे देश में छाया हुआ है।

सभी नए कलाकारों अहान पांडे और अनीत पड्डा की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ कर रहें हैं। रोमांटिक ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर हर दिन कई रिकॉर्ड बना रही है। वहीं फिल्मी दुनिया के सुपर स्टार आमिर खान ने फिल्म का रिव्यू किया। आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सैयारा की टीम के लिए बधाई संदेश शेयर किया। इसमें लिखा था, “सैयारा की पूरी टीम को ब्लॉकब्टर सफलता के लिए बधाई! अहान पांडे और अनीत पड्डा अपनी पहली फिल्म में इतनी शालीनता और गहराई के साथ चमकते हैं। मोहित सूरी अपनी विशिष्ट तीव्रता और जुनून फिल्म में लाते हैं और इस मधुर और भावपूर्ण कहानी को आगे बढ़ाने के लिए वाईआरएफ को पूरा श्रेय जाता है।

