रिपोर्ट में खुलासा: खाली पेट इंजेक्शन और दवाइयां बनीं शेफाली जरीवाला के निधन की वजह

मुंबई। कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के अचानक निधन से हर कोई हैरान है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के निधन के मामले में जांच कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फॉरेंसिक शेफाली के घर से उनकी कुछ दवाइयां और एक इंजेक्शन लेकर गई है।
बिग बॉस 13 के घर में नजर आईं शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात को निधन हो गया है। शेफाली की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। एक्ट्रेस का पोस्टमार्टम होने के बाद 28 जून की शाम को एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार पर शेफाली के पति पराग त्यागी बुरी तरह रोते और अपनी पत्नी के शव को दुलारते नजर आए। पुलिस और फॉरेंसिक टीम शेफाली के निधन के मामले की जांच कर रही है।
शेफाली ने लिया था एंटी ऐजिंग इंजेक्शन
रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें एक्ट्रेस की मौत में किसी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं है। उनका मानना है कि शेफाली का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है। पुलिस से जुड़े सूत्रों ने मीडिया पोर्टल को बताया है कि शुक्रवार रात को शेफाली ने अपनी रोजाना ली जाने वाली दवाइयां ली थीं। शुक्रवार की सुबह शेफाली ने इंजेक्शन का एक शॉट लिया था, कथिततौर पर एंटी ऐजिंग ड्रग, जो वो पिछले कुछ सालों से एक्सपर्ट्स की सलाह से ले रही थीं। इन दवाइयों और इंजेक्शन की वजह से कथिततौर पर उनका ब्लड प्रेशर रात को बहुत कम हो गया और वो कांपने लगीं जिसके बाद परिवार के लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए।
फॉरेंसिक टीम ने कलेक्ट किया दवाइयों का सैंपल
रिपोर्ट के मुताबिक, “फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी एक्सपर्ट्स के साथ एक पुलिस टीम जरीवाला के घर पहुंची और उनकी दवाइयों, गोलियों और इंजेक्शन (जो शेफाली लेती थीं) के सैंपल कलेक्ट किए हैं। यह भी दावा किया जा रहा है कि घर पर पूजा होने के कारण शेफाली ने व्रत रखा था और खाली पेट गोलियां खाने से उनकी हालत खराब हुई होगी। हालांकि, पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले साइंटेफिक टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार कर रही है।
8 लोगों के बयान हुए दर्ज
जोन 9 के पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेदाम ने कहा कि शेफाली की मौत में कोई गड़बड़ी नहीं लग रही है और डॉक्टरों ने मौत के कारण पर अपनी राय सुरक्षित रखी है। पुलिस ने एक एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट फाइल कर ली है और उनकी जांच जारी है। पुलिस ने उनके पति, हाउसहेल्प और सिक्योरिटी गार्ड समेत 8 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।