शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 192 और निफ्टी 24,552 अंक चढ़कर खुले

Stock-Market_V_jpg--1280x720-4g

मुंबई: शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी, लेकिन बुधवार को बाजार तेजी के साथ खुले। बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 192.73 अंक के साथ 80,930.24 रहा। जबकि एनएसई निफ्टी 9.55 अंक चढ़कर 24,552.05 पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 636.24 अंक या 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 80,737.51 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 174.10 अंक यानी 0.70 फीसदी फिसलकर 24,542.50 पर बंद हुआ था। कारोबारी हफ्ते के शुरूआती दो दिनों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मची राजनीतिक हलचल के कारण बाजार में मंदी छाई हुई थी। हालांकि बुधवार के शेयर बाजार में मजबूत शुरूआत की है।

30 में 22 शेयर हरे निशान पर खुले
बुधवार को बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड 30 में 22 कंपनियों के शेयर हरे निशान के साथ खुले हैं। इनमें इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टूब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और नेस्ले हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

RBI की मीटिंग से पहले बाजार में आई तेजी
शेयर बाजार में तेजी बुधवार को होने वाले आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की मीटिंग से ठीक पहले आई है। आरबीआई आज 4 जून को मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक शुरू कर रहा है। इसके बाद आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा 6 जून को रिजल्ट की घोषणा करेंगे। माना जा रहा है कि महंगाई फिलहाल आरबीआई के टारगेट से नीचे है, इसलिए आरबीआई ब्याज दरों में कोई बड़ा बदलाव नहीं करेगा। हालांकि कुछ जानकार मानते हैं कि इस साल आरबीआई रेपो रेट में कुल 50 बेसिस पॉइंट तक की कटौती कर सकता है। यही वजह है कि निवेशक फिलहाल बड़े दांव लगाने से बच रहे हैं।

अडानी पोर्ट में लगातार दूसरे दिन गिरावट
अडानी पोर्ट के शेयर लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। मंगलवार को अडानी पोर्ट के शेयरों में 3 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई थी। वहीं बुधवार को भी अडानी पोर्ट में बिकवाली देखी जा रही है। आज अडानी पोर्ट के शेयर में 1.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।