‘फौरन छोड़ें तेहरान’…, इजरायल- ईरान में बढ़ते तनाव के बीच भारतीय दूतावास की एडवाइजरी; MBBS की पढ़ाई कर रहे छात्र चिंतित

तेहरान: पश्चिम एशिया में इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव ने वैश्विक चिंता बढ़ा दी है। इसी कड़ी में तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी करते हुए भारतीय नागरिकों को तत्काल तेहरान छोड़ने की सलाह दी है। एडवाइजरी के बाद तेहरान में रह रहे करीब 140 भारतीय छात्र भी चिंता में हैं। ये छात्र तेहरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज और इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। छात्रों ने बताया कि हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है।
रात के धमाके और डर का माहौल
एक छात्र ने बताया, “शुक्रवार की सुबह करीब 3:20 बजे एक जबरदस्त धमाका हुआ। खिड़की से बाहर देखा तो काला धुआं उठता नजर आया। जब नीचे गए तो और भी धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। उसके कुछ देर बाद आसमान में फाइटर जेट्स की आवाजें गूंजने लगीं और ड्रोन नजर आने लगे।” छात्रों ने बताया कि शुक्रवार शाम से अगली सुबह तक डरावना माहौल बना रहा। “हॉस्टल में ब्लैकआउट कर दिया गया था। हम डर के मारे नीचे एक जगह बैठकर रात गुजारने पर मजबूर हो गए,” एक छात्र ने कहा।
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बढ़ाया हौसला
छात्रों के अनुसार, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उनका मनोबल बढ़ाने की कोशिश की। “धमाकों के तुरंत बाद वाइस-डीन हमसे मिलने आए और हमें ढांढस बंधाया। शाम तक डीन भी आए और भरोसा दिलाया कि सब ठीक होगा। मगर वो रात बहुत ही भयावह थी। अब और यहां रुकने की हिम्मत नहीं बची,” छात्र ने बताया। छात्रों ने भारत सरकार से जल्द निकासी की अपील की है। एक छात्र ने कहा, “हमें भारत की ताकत पर पूरा भरोसा है। हम चाहते हैं कि सरकार जल्द से जल्द हमारी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करे।”