Apple को टक्कर देंगे राष्ट्रपति ट्रंप, मोबाइल और टेलीकॉम सेक्टर में रखेंगे कदम; जल्द लॉन्च होगा ‘Trump Phone’

नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब टेक्नोलॉजी और टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री करने की तैयारी में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप की कंपनी जल्द ही एक नया स्मार्टफोन और टेलीकॉम सर्विस लॉन्च करने जा रही है। इस आगामी हैंडसेट को फिलहाल ‘Trump Phone T1’ नाम दिया गया है, हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नाम और लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन पूरी तरह ‘मेड इन अमेरिका’ होगा, यानी इसका निर्माण अमेरिका में ही किया जाएगा। यह पहल अमेरिका में टेक्नोलॉजी निर्माण को बढ़ावा देने और घरेलू उत्पादन को प्राथमिकता देने के ट्रंप के पुराने विज़न से मेल खाती है। गौरतलब है कि अमेरिकी टेक दिग्गज Apple भी अमेरिका की कंपनी है, लेकिन वह अपने iPhone और अन्य प्रोडक्ट्स का निर्माण भारत, चीन और ताइवान जैसे देशों में कराती है। वहीं ट्रंप की कंपनी इस मामले में अलग नजरिया रखती है।
Trump Organization के संचालन की जिम्मेदारी संभाल रहे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने इस प्लान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री से जुड़े कई विशेषज्ञों से बात कर चुके हैं और यह योजना ट्रंप के 2016 प्रेसिडेंशियल कैंपेन की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर साझा की गई। Trump Organization का प्लान एक गोल्ड कलर का प्रीमियम स्मार्टफोन पेश करने का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन की कीमत करीब $499 (लगभग 42,000) हो सकती है। इसके साथ ही ट्रंप की टेलीकॉम सर्विस के लिए मंथली चार्ज $47 (लगभग 4,000) तय किया गया है।
Trump की कंपनी ने United States Patent and Trademark Office (USPTO) में एक ट्रेडमार्क के लिए आवेदन भी किया है, जिससे संकेत मिलता है कि यह प्रोजेक्ट अब महज़ आइडिया नहीं बल्कि जल्द हकीकत बन सकता है। फिलहाल इस फोन की लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और पेटेंट गतिविधियों से साफ है कि ट्रंप की कंपनी इस सेक्टर में गंभीरता से उतरने जा रही है।