इटावा : दादरपुर कांड में उपद्रवियों पर पुलिस ने की सख्त कानूनी कार्रवाई, गांव बना छावनी

इटावा। बकेवर थाना क्षेत्र के दादरपुर गांव में हुए पथराव और हिंसा के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस घटना में पुलिस पर पथराव और गांव में घुसकर हमला करने का आरोप है। थाना प्रभारी द्वारा अपने ही थाने में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

दादरपुर गांव में बीते दिन उपजे विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया। गगन यादव समेत 20 लोगों को नामजद करते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है, वहीं पथराव और हमले में शामिल कई अज्ञात लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं और गांव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

बकेवर थाना प्रभारी ने बताया कि पथराव की घटना के बाद उन्होंने स्वयं थाने में आरोपियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर एफआईआर दर्ज करवाई है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है और गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए देर रात इटावा के जिलाधिकारी और एसएसपी ने दादरपुर गांव का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
फिलहाल गांव में सन्नाटा पसरा है, लेकिन पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।