आगामी मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट

IMG-20240706-WA0013

लखनऊ|सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर किया गया फ्लैग मार्च।थाना ठाकुरगंज के संवेदनशील इलाकों में किया गया फ्लैग मार्च।

फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से पुलिस ने आपसी भाईचारा कायम रखने के साथ सभी तरह के जुलूसों को सकुशल संपन्न कराने की अपील की।अफवाह फैला कर माहौल बिगाड़ने वालों पर रहेगी पुलिस की नज़र।

SHO ठाकुरगंज श्रीकांत राय के नेतृत्व में PAC बल के साथ भारी संख्या मे पुलिस फोर्स ने किया फ्लैग मार्च।Add, SHO शहंशाह हुसैन, Add SHO बैजनाथ सिंह व सभी चौकी प्रभारी रहे मौजूद।।