अमेठी में दर्दनाक हादसा, सोलर बैट्री फटने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत, पत्नी की हालत नाजुक

Fire_1743604451292_1749640216945

अमेठी: यूपी के अमेठी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां 62 वर्षीय नवरंग सिंह के घर में लगी सोलर बैट्री में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय पास में मौजूद उनकी 55 वर्षीय पत्नी अनुसुइया सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उधर, आनन-फानन में घायल को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

जिले के संग्रामपुर कोतवाली क्षेत्र के मड़ौली गांव में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जहां सोलर बैट्री में विस्फोट होने से नवरंग सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पास में बैठी उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। धमाके की आवाज सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलने पर संग्रामपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतक के भाई उदयभान सिंह ने बताया कि विस्फोट इनवर्टर की बैट्री में हुआ था। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा सोलर सिस्टम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करता है।