सिंगार नगर वासियों की सेहत ओपन जिम से रहेगी चुस्त, सिंगार नगर चिल्ड्रेन पार्क में लगा ओपन जिम

लखनऊ|आलमबाग के सिंगार नगर स्थित चिल्ड्रन पार्क में लगाए जा रहे ओपन जिम का निरीक्षण लखन की निवर्तमान महापौर और सिंगार नगर सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने सोसायटी के सचिव श्री दिलबाग सिंह सहित सोसायटी के अन्य सदस्यों के साथ किया।
इस मौके पर पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया ने रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सिंगार नगर वासियों की सेहत का ध्यान रखने के लिए लगाए जा रहे ओपन जिम से सिंगार नगर वासियों को निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा एवं सिंगार नगर वासी चुस्त दुरस्त रहेंगे।
संयुक्ता भाटिया ने आगे बताया कि कोरोना के बाद स्वास्थ्य की चिंता सबसे महत्वपूर्ण विषय बन गया हैं और इसी को ध्यान में रखकर हमारे सांसद मा० राजनाथ सिंह जी ने लखनऊ के सभी पार्कों में ओपन जिम लगाने का निर्णय लिया था और माननीय जी के लखनऊ आगमन पर मैंने उनसे सिंगार नगर चिल्ड्रेन पार्क में ओपन जिम लगाए जाने का अनुरोध किया था जिसपर उन्होंने इसको सहर्ष स्वीकृति प्रदान की थी। इसी कड़ी में यहां एक्सरसाइज के लिए कुल 8 मशीन लगाई जा रही है, जो कि हर उम्र के लिए आवश्यकता अनुसार अलग अलग प्रकार की है, इससे सिंगार नगर वासियों (बच्चे, नौजवान, बुजुर्ग और मातृ शक्ति) को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सकेगा। जल्द ही इसका उद्घाटन करा जनता को समर्पित किया जाएगा।
इस दौरान पूर्व महापौर ने ओपन जिम वाले स्थान पर हरी भरी घास लगाए जाने हेतु नगर निगम के उद्यान विभाग को भी निर्देशित किया।