NEET UG रिजल्ट जारी, राजस्थान के महेश ने किया टॉप…ऐसे करें चेक

NEET-UG-result-released

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 का रिजल्ट आज जारी कर दिया। राजस्थान के हनुमानगढ़ के महेश केसवानी ने टॉप किया है। उन्हें 720 में से 686 मार्क्स मिले हैं। उनके अलावा मध्य प्रदेश के इंदौर के उत्कर्ष अवधिया की सेकेंड और महाराष्ट्र के कृषांग जोशी की तीसरी रैंक आई है। टॉप 10 में एक लड़की है।

दिल्ली की अविका अग्रवाल को फीमेल कैटेगरी में पहला स्थान मिला है। रिजल्ट के बाद महेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं देश में पहला स्थान हासिल कर पाऊंगा, लेकिन मुझे हमेशा विश्वास था कि अगर मेहनत ईमानदारी से की जाए और सही दिशा में की जाए, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।” उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और कोचिंग संस्थान को दिया।

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का परिणाम केवल 4 स्टेप्स में चेक किया जा सकता है और डाउनलोड किया जा सकता है-
स्टेप 1: NEET UG Result 2025 जारी होते ही सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर आपको लेटेस्ट न्यूज में रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपको एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके साइन इन करना होगा।
स्टेप 4: अब रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड ही डाउनलोड कर सकते हैं।

एक नज़र