खेल खेल में ज्ञान अर्जित करते LU के छात्र

लखनऊ: राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद एवं हॉस्टल टीम के संयुक्त तत्वावधान में कैलाश छात्रावास में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो आलोक कुमार राय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों शिक्षकों एवं हॉस्टल अंतःवासियों को कुलपति जी ने खेल की शपथ दिलाई। इसी के साथ सम्मानित अतिथियों द्वारा विश्विद्यालय खेल कैलेंडर का लोकार्पण किया गया।
खेल प्रतियोगिताओं में सर्वप्रथम विभिन्न छात्रावासों के मध्य रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चंद्रशेखर आज़ाद हॉस्टल की लड़कियों को प्रथम तथा कैलाश छात्रावास को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बैडमिंटन सिंगल में कैलाश छात्रावास की छात्रा कृष्णा तथा द्वितीय स्थान पर चन्द्रशेखर छात्रावास की श्रेया और तृतीय स्थान पर बीरबल साहनी की अश्विनी और कैलाश की रक्षिता रहीं। विजयी छात्राओं को माननीय कुलपति जी द्वारा मेडल एवं प्रमाणपत्र वितरित किए गये। इसके पश्चात विभिन्न छात्रावास की अंतःवासियों के मध्य अनेक खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो मनुका खन्ना, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो वी के शर्मा, चीफ प्रोवोस्ट प्रो अनूप कुमार सिंह, कुलानुशाशक प्रो राकेश द्विवेदी, कार्य अधीक्षक प्रो डी के सिंह, डीन प्रबंध संकाय प्रो संगीता साहू, डीन ऐकडेमिक प्रो गीतांजलि मिश्रा, लखनऊ विश्विद्यालय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो रुपेश कुमार सांस्कृतिकी निदेशक प्रो अंचल श्रीवास्तव कैलाश छात्रावास की अभिरक्षिका प्रो बबीता जयसवाल, विभिन्न छात्रावासों के प्रोवोस्ट, असिस्टेंट प्रोवोस्ट एवं उनके अंतःवासी उपस्थित थे।