झारखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 56 IAS अधिकारियों का तबादला

HEMANT_SOREN_IAS_TRANSFER_175026

नई दिल्ली: झारखंड में राज्य सरकार ने बुधवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 56 अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस बारे में सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार इस फेरबदल में नई नियुक्तियां, अंतर-विभागीय तबादले और कई वरिष्ठ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपना शामिल है। अधिसूचना के अनुसार, 2001 बैच के आईएएस अधिकारी अमिताभ कौशल को वाणिज्यिक कर विभाग के सचिव के अलावा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव का प्रभार दिया गया है।

इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा को नागरिक सुरक्षा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। IAS अधिकारी अरवा राजकमल को भवन निर्माण विभाग के सचिव के अलावा खान आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार और अन्य जिम्मेदारियां दी गई हैं।

वित्त विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत 2011 बैच की अधिकारी राजेश्वरी बी को पंचायती राज विभाग का निदेशक बनाया गया है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के विशेष सचिव शशि प्रकाश झा को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का कार्यक्रम निदेशक बनाया गया है।

एक नज़र