Paris Paralympics 2024 के लिए 84 एथलीट्स का भारतीय दल रवाना, 28 अगस्‍त से होगी शुरुआत

WhatsApp Image 2024-08-16 at 1.06.08 PM

पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद अब 28 अगस्‍त से पैरालंपिक की शुरुआत होगी। 8 सितंबर तक चलने वाले इन खेलों के लिए शुक्रवार को भारतीय पैरालंपिक दल रवाना हुआ। भारतीय टीम में तीरंदाजी एथलेटिक्स बैडमिंटन कैनोइंग साइकिलिंग ब्लाइंड जूडो पावरलिफ्टिंग रोइंग शूटिंग तैराकी टेबल टेनिस और तायक्वोंडो सहित 12 खेलों में 84 एथलीट शामिल हैं। यह पैरालंपिक में भारत का सबसे बड़ा दल है।